नई दिल्ली: पिछले 33 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जलवा कायम है। बीते दो शुक्रवार को दो नई फिल्में ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ का प्रदर्शन हुआ लेकिन इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया। विशेष रूप से अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ का जो हश्र बॉक्स ऑफिस पर हुआ है उसने फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वे क्यों कर अक्षय कुमार को परदे पर नहीं देखना चाहते हैं।
खैर बात शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की तो यह फिल्म अपने 5वें सोमवार को भी दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में कामयाब रही। ‘सेल्फी’ और ‘शहजादा’ के शो कम करके सिनेमाघरों ने ‘पठान’ के शो बढ़ाते हुए इसकी कमाई में और इजाफा करने में मदद की है।
खास खबर वेबसाइट की खबर के अनुसार, पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और एक बॉस की तरह सभी प्रतियोगियों का सामना कर रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान पठान से पहले आखिरी बार 2018 में आनन्द एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थी। फिल्म को बड़ी नाकामयाबी मिली।
इसके बाद शाहरुख परदे से दूर रहे। वापसी में उन्होंने स्वयं को एक्शन स्टार के रूप में परदे पर उतारा और उसमें उन्हें भरपूर सफलता मिली। जैसा कि कहा जाता है, देर आए दुरुस्त आए, शाहरुख खान ने धमाकेदार वापसी की और कुछ नए रिकॉर्ड बनाते हुए फिल्म इतिहास के लगभग सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
अपने प्रदर्शन के 34 वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए करीब 1 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को अन्य फिल्मों से आगे रखा है। सुबह के शो में धीमी शुरुआत के बाद, फिल्म ने दोपहर, शाम व रात्रि शो में अच्छी दर्शक संख्या अपने साथ जोड़ी जिसके चलते उसने 1 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
5वें सोमवार को पठान की यह कमाई काबिले तारीफ है। इस कारोबार के साथ पठान ने (हिन्दी, तमिल और तेलुगू) बॉक्स ऑफिस पर स्वयं को 527 करोड़ के लगभग पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। देश भर में इसके शोज की संख्या बढऩे से फिल्म को काफी फायदा हुआ है क्योंकि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी के शोकेसिंग में काफी कमी देखी गई है।
पठान की सफलता का यह क्रम 8 मार्च तक जारी रहने की उम्मीद है। होली के अवसर पर 8 मार्च को रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज है। वैसे भी ब्रह्मास्त्र के बाद दर्शक रणबीर कपूर को सिनेमाई परदे पर देखने को उतावले हैं।
रणबीर कपूर एक बार फिर से अपने पुराने जोनर प्रेमी के किरदार में नजर आने वाले हैं। युवा दर्शक रणबीर कपूर को दिलफेंक आशिक के रूप में बहुत पसन्द करते हैं। लव रंजन के निर्देशन में बनी यह आधुनिक समय की आधुनिक प्रेम कहानी है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करने में सफल होगी।