जैतपुर खड्डा कॉलोनी में हमदर्द फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरण

0
290

नई दिल्ली: दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट 2 खड्डा कॉलोनी में आज हमदर्द फाउंडेशन की तरफ से जिसको अलहिकमह फाउंडेशन की मातहती में जहां तक मुमकिन हो सका जरूरतमंदों में कंबल दिया गया.

इस प्रोग्राम की शुरुआत उमर मस्जिद के इमाम साहब ने तिलावते क़ुरआन से की. इसके बाद जनाब मोहसिन अतीक साहब ने अलहिकमह फाउंडेशन के बारे में लोगों को बताया कि अलहिकमह फाउंडेशन इल्मी मैदान में और रिफाही और फलाही कामों में किस तरह और क्या-क्या काम करती है.

उसके बाद बिस्मिल्लाह मस्जिद के इमाम मुफ्ती इमरान साहब ने तालीम के बारे में, रिफाही और फलाही कामों के बारे में लोगों को आशना करवाया. उसके फायदे और इसकी क्या जरूरत है, लोगों को बेहतरीन अंदाज में बताया और समझाया.

इस प्रोग्राम में कई सारे कॉलोनी के इज़्ज़तदार लोग मौजूद थे, जिसमें अलहिकमह फाउंडेशन के जिम्मेदार जनाब डॉक्टर अतहर साहब, जनाब डाक्टर रेहान नदवी साहब, जनाब मौलाना नजमुलहुदा साहब, जनाब रफ़ी साहब, खजूरी मस्जिद के इमाम साहब, मजहर इब्राहीम मस्जिद के इमाम साहब, जनाब शोहरत साहब, जनाब मोहम्मद काशिफ साहब, जनाब नसीम साहब आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here