जौनपुर/यूपी: नगर के समोपुर लाल दरवाज़ा निवासी समाजसेवी, आज़ाद समाज पार्टी के मंडल महासचिव शम्स तबरेज़ ने ठंड को देखते हुए ग़रीबों का हक़ के बैनर तले ग़रीबों व ज़रूरतमंदो में उनके घर घर जाकर चिन्हित कर कंबल का वितरण किया.
ठंड में कंबल को पाकर ग़रीबों के चेहरे ख़ुशी से खिलखिला उठे. शम्स ने अब तक 100 कंबल वितरण किया है और बताया कि आगे ठंड में लगभग 500 कंबल वितरण करने का मेरा टारगेट है.
समाजसेवी शम्स तबरेज़ ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बचपन से ही मेरी सोच सामाजिक थी. मैं समय पड़ने पर दबे हाथों लोगों की मदद कर दिया करता था. मगर मैंने कभी उसे सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाने का प्रयास नहीं किया. लेकिन मेरे साथी मुझसे अक्सर कहते थे कि आप जो सेवा कार्य कर रहे हैं अगर ये और लोगों तक पहुंचे तो इस सेवा कार्य से देखी देखी और भी लोग जुड़ सकते हैं जिससे ग़रीबों की बड़े पैमाने पर मदद हो सकती है.
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मैंने अपने व्यक्तिगत पैसों से ग़रीबो में खाना, राशन सामग्री वितरित किया. आज भी शादी विवाह के अवसर पर जो कोई भी ज़रूरतमंद मुझ तक पहुंचता है मैं उसकी मदद करता हूं और जब तक जिस्म में प्राण रहेगा लोगों की मदद करता रहूंगा.
उन्होंने बताया कि मदद करने के बाद जो सुख मुझे प्राप्त होता है वो दुनिया के किसी और चीज़ में नहीं. लोगों की मदद करने से अल्लाह भी ख़ुश होता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी धनवान हैं उन्हें चाहिए कि अपने आस पास के असहाय लोगों की मदद करें.