दिल्ली में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

0
218
दिल्ली में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
दिल्ली में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और आठ साल का एक लड़का घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हादसा रविवार को हुआ। मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी शशि (60) और मनोज (24) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे शशि अपने पोते और मनोज के साथ रिश्तेदारों से मिलने पालम जा रहे थे। रास्ते में जब एवे बुरारी राउंडअबाउट फ्लाईओवर से मुकुंदपुर की तरफ उतर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, तीनों को अस्पतालों (उत्तर पश्चिम दिल्ली के बीजेआरएम और पेंटामेड) में ले जाया गया। शशि और मनोज हादसे में बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई। बच्चा अस्पताल में ठीक हो रहा है।

अधिकारी ने कहा, हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस टीमें हमलावर वाहन का पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

—आईएएनएस