मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, यूपी सरकार को नोटिस

0
227

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को फिलहाल राहत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी की अपील पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।

रॉयल बुलेटिन की खबर के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जेलर को धमकी देने और उन पर पिस्टल तानने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने जेलर को धमकी देने से जुड़े एक मामले में उनकी सजा पर अंतरिम रोक लगा दी है।

बता दें कि जेलर को धमकी देने का मामला 2003 का है। लखनऊ के आलमबाग थाने में जेलर एस के अवस्थी ने मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि जेल में मुख्तार से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

गाली-गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्टल तान दी थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इस मामले में लखनऊ बेंच ने 21 सितंबर 2022 को मुख्तार को 7 साल की सजा सुनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here