हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल

0
195

नई दिल्ली: हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे माजू रेलवे हॉल्ट के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पश्चिम बंगाल में ट्रेन संख्या-38909 हावड़ा-अमत लोकल ट्रेन माजू हाल्ट स्टेशन में प्रवेश करने से पहले पटरी से उतर गई। गुरुवार दोपहर 12:50 बजे ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए।

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटाना की जांच कर रहे हैं कि हादसे की वजह क्या है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

ट्रेन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच के दौरान पता चला कि घटना स्थल के बाद रेलवे लाइन में दरार आ गई है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि रेल लाइन में दरार पहले से थी या पटरी से उतरने के बाद रेल लाइन में दरार आई थी।

इस घटना के कारण हावड़ा-अमता शाखा पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल बाधित हो गया। दुर्घटना के बाद अन्य यात्रियों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया है। इसके साथ ही स्टेशन पर चार हेल्प डेस्क की भी स्थापना कर दी गई है।

इससे पहले बुधवार रात बिहार के गया-डीडीयू रेलखंड के पहलेजा तथा करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच भी एक मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में पांच डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

—आईएएनएस