नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को दावा किया कि गठबंधन के मामले में कांग्रेस के ‘बेवफाई वाले कैरेक्टर’ के बारे में पूरा देश जानता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस की जमीन भले ही ‘बंजर’ है, लेकिन उसके हाथ में ‘बेवफाई का खंजर’ है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी ने यह टिप्पणी की ऐसे समय की है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि 2024 में केंद्र में उनकी पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनेगी।
अमृत विचार की खबर के अनुसार, नकवी ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस की जमीन बंजर है फिर भी हाथ में बेवफाई का खंजर है। गठबंधन के मामले में कांग्रेस के बेवफाई के कैरेक्टर” के बारे में पूरा देश जानता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवार को पावर “नहीं तो दूसरों के लिए “परेशानी का टावर” खड़ा करने के लिए जानी जाती है।
उनका कहना था, पहली बार है कि कोई गैर-कांग्रेसी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिरता और विश्वसनीयता के साथ देश के सम्मान, समृद्धि, सशक्तिकरण की इबारत लिख रहे हैं।
पूरी दुनिया भारत की धमक, मोदी की धाक महसूस कर रही है। उन्होंने दावा किया कि “परिवार के प्रांगण” में सिमटी कांग्रेस पार्टी को यह हजम नहीं हो रहा है।