अंजुमन तलबा कदीम जामीयतुल फलाह दिल्ली यूनिट की जानिब से इफ्तार पार्टी का आयोजन

0
288
अंजुमन तलबा कदीम जमीयत अल-फलाह दिल्ली यूनिट की जानिब से इफ्तार पार्टी का आयोजन
अंजुमन तलबा कदीम जमीयत अल-फलाह दिल्ली यूनिट की जानिब से इफ्तार पार्टी का आयोजन

नई दिल्ली: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जामीयतुल फलाह की अंजुमन तलबा कदीम दिल्ली इकाई ने मिल्ली मॉडल स्कूल जामिया नगर ओखला में इफ्तार और रात्रि भोज का आयोजन किया जिसमें दिल्ली में रहने वाले बड़ी संख्या में फलाही भाइयों ने भाग लिया।

अंजुमन तलबा कदीम दिल्ली इकाई के सचिव मुहम्मद इरशाद आलम फलाही ने सभी शुभचिंतकों का स्वागत किया और आपस में एक दूसरे से मिलकर मादरे इल्मी की कल्याण के लिए सोचने और काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में इनामुल्लाह फलाही ने कहा कि रमजान का पाक महीना बहुत बरकत वाला महीना है जो हम पर छाया है और इसमें हमें समाज के गरीब और जरूरतमंद तबकों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं जूनियर फलाही का एक-दूसरे से परिचय कराया गया तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर मिला।

इफ्तार पार्टी का आयोजन
इफ्तार पार्टी का आयोजन

कार्यक्रम के अंत में अंजुमन के अध्यक्ष श्री रफत कमल फलाही ने सभी फलाहियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के क़स्बा बिलरियागंज में स्थित जमीयत अल-फलाह भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में से एक है और यहां से पास होने वाले छात्रों ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश और मुल्क के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं।

इस मदरसा से पास छात्र की अंजुमन भारत के विभिन्न शहरों और दुनिया के अन्य देशों में मौजूद हैं और मादरे इल्मी में बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण प्रणाली के प्रयासों के साथ-साथ अन्य सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में भी भाग हिस्सा लेती रहती हैं।