नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए तय समय सीमा और छह महीने तक बढ़ाई जाए और 1000 रुपये का शुल्क भी खत्म किया जाए।
अमृत विचार की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने राजस्व विभाग की ओर से जारी उस अधिसूचना का उल्लेख किया है जिसमें लोगों से कहा गया है कि वे 31 मार्च, 2023 तक 1000 रुपये का शुल्क देकर आधार और पैन को ऑनलाइन लिंक कर लें।
Congress MP @adhirrcinc writes to PM @narendramodi and requests him to extend deadline of linking PAN card with Aadhaar card for next 6 months. He Further requested PM to make process of linking of PAN card with Aadhaar card free of cost. pic.twitter.com/fDnGW6KiRf
— Tax Guru (@taxguru_in) March 21, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बड़ी संख्या में भारतीय गरीबी से घिरे हुए हैं तथा वे देश ऐसे कोनो में रहते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा कम है। बिचौलिये ग्रामीण इलाकों में लोगों से शुल्क के तौर पर पैसे भी वसूलने लगे हैं।’’ चौधरी ने आग्रह किया कि शुल्क का प्रावधान खत्म किया जाए।