नई दिल्ली (24 सितम्बर 2023, रविवार)- शिक्षकों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन ने Enlightening Teachers: Nurturing Talent : Transforming Society: AllTA an Ideal Plateform के केन्द्रीय विषय पर आयोजित देशव्यापी राष्ट्रीय शैक्षिक अभियान की शुरुआत AIITA मुख्यालय,जे०आई०एच०, नई दिल्ली के मीडिया हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से किया। मीडिया को संबोधित करते हुए आईटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अब्दुल रहीम साहब ने बताया कि आईटा शिक्षकों का एक राष्ट्रव्यापी पंजीकृत संगठन है जिसकी स्थापना सन् 1992 में हुई। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के साथ यह देश के करीब 19 राज्यों में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियाँ सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है। उक्त शैक्षिक अभियान भी इसी की एक कड़ी है।
AIITA शिक्षकों को वैचारिक परिपक्वता, शिक्षण कौशल में निपुणता, और अपने पेशेवर व्यक्तित्व में विकास करवाने के साथ ही उनके जायज अधिकारों के प्रति निरंतर संघर्षरत है।
हजारों शिक्षकों पर आधारित यह संगठन शिक्षा के बदलते परिदृश्य के बीच अपनी शैक्षिक सेवाएं प्रदान कर रही है और समाज के सकारात्मक बदलाव में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। AIITA न केवल शिक्षकों के जायज अधिकारों की बात करता है अपितु उन्हें अपने दायित्वों के निर्वाहन के प्रति सचेत भी करता है।
राष्ट्रीय शैक्षिक अभियान के बारे में आईटा के उपाध्यक्ष सह अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री ” मुख्तार अहमद कोतवाल ” साहब ने बताया कि शिक्षकों और छात्रों के विकास में ही समाज का विकास निहित है।
आईटा के सदस्य केंद्रीय, प्रदेश, जिला और स्थानीय स्तर पर शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को वैचारिक परिपक्वता, कौशल में निपुणता और अपने पेशे में दक्षता हासिल करने के लिए सेमिनार, सिम्पोजियम, व्याख्यान, शैक्षिक उत्सव और विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं जैसी अहम गतिविधियों का आयोजन करती है। उपरोक्त केन्द्रीय विषय के तहत यह राष्ट्रीय शैक्षिक अभियान भी उसी की एक श्रृंखला है जिसके तहत् हमारा प्रयत्न है कि हम बदलते शैक्षिक आवश्यकताओं से शिक्षकों को अवगत कराएं तथा वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा से परिचित हों। ऐसे शिक्षक तैयार हो सकें जो पाठ्यक्रम पर पैनी नजर रखे साथ ही शिक्षक व छात्रों के बीच शिक्षा के आधुनिक तरीकों को लागू करें ताकि छात्रों में अपनी शैक्षिक प्रगति के साथ साथ उच्च नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।
जनाब मीर मुमताज अली (राष्ट्रीय महासचिव, AIITA) ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में शिक्षकों की मर्यादा,प्रतिष्ठा को स्थापित करने और समाज के प्रति उन्हें अपनी जिम्मेदारीयों के प्रति सचेत करना है।
शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधकों को यह याद दिलाना है कि वह अपने संस्थानों के अंदर ऐसा माहौल तैयार करें जहाँ आधुनिक शिक्षा प्राप्त, तकनीक में दक्ष और उच्च नैतिक गुणों से लैश छात्र तैयार हो सकें।
इन्हीं उद्देश्यों के मद्देनजर यह देशव्यापी अभियान 24 सितम्बर2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक केन्द्र, प्रदेश, जिला और स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के संतोषजनक उत्तर भी दिए गए।
इस अवसर पर जनाब मुर्शीद अली (उपाध्यक्ष), खालिद इकबाल (केंद्रीय सचिव), फहीम अहमद मोमिन (नेशनल मीडिया कनवेनर), खलीक़-उल-ज़मान, शकील अहमद, अब्दुल क़ादिर, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।