डीयू के महाविद्यालयों में करीब 5,000 सीट खाली

0
222

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी हरसंभव कोशिश के बावजूद मौजूदा अकादमिक सत्र में सभी 70,000 सीट भरने में नाकाम रहा। उसके सभी महाविद्यालयों में सात प्रतिशत सीट खाली पड़ी हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले का आखिरी दिन था। इस अकादमिक सत्र में करीब 65,000 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में 11,300 परास्नातक छात्रों को दाखिला दिया गया है।

डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा, ‘‘हम अकादमिक सत्र के लिए 70 महाविद्यालयों में करीब 65,000 सीट भर पाए हैं। आज दाखिले का आखिरी दिन था।’’

यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय ने छात्रों को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये दाखिला दिया है।

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here