नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मंगलवार को ‘पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लोकमत संसदीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले अपने प्रमुख का एक वीडियो पोस्ट किया.
Barrister @asadowaisi has been awarded Best Parliamentarian of the Year – Lok Sabha by @lokmat Parliamentary Awards 2022 #LokmatParliamentaryAwardshttps://t.co/mJ9aa2upNx
— AIMIM (@aimim_national) March 14, 2023
यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी को यह पुरस्कार मिला है.
जनता से रिश्ता खबर के अनुसार, उन्हें 2013, 2014, 2019 और 2022 में भी इसी सम्मान से नवाजा गया था.
लोकमत संसदीय पुरस्कार हर साल आठ अलग-अलग श्रेणियों (लोकसभा और राज्यसभा से चार-चार) में उनके योगदान के लिए भारतीय सांसदों को दिए जाते हैं.