भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती: जद (यू) अध्यक्ष ललन सिंह

0
160

नयी दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को संसद में गतिरोध के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और जोर देकर कहा कि सत्तारूढ़ दल देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकता है।

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पहले विदेशी धरती पर विपक्षी दलों को निशाना बनाया था।

लोकसभा सदस्य ने कहा, “अगर आपका नेता विपक्ष के खिलाफ बोलता है, तो यह देशभक्ति है। लेकिन राहुल गांधी कुछ कहते हैं, तो यह देशद्रोह है। भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती।”

सिंह ने दावा किया कि भाजपा जानबूझकर दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित कर रही है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो।

(इनपुट पीटीआई-भाषा)