यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के घरों को तोड़ा गया

0
211

बांदा (यूपी): बांदा पुलिस ने मंगलवार को बांदा जिले में रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमद के घरों को ढहा दिया।

दोनों बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते पाए गए थे।

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों घरों से दोनाली बंदूकें, कारतूस और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को गिराए गए मकान अवैध निर्माण थे।

—आईएएनएस