विपक्षी गठबंधन की सरकार में राहुल गांधी को बनना चाहिए प्रधानमंत्री: शकील अहमद

0
193

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024 के लिए बनने वाले विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व उनकी पार्टी को करना चाहिए और सरकार गठित होने पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए।

उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है।

अहमद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”ईमानदारी की बात यही है कि देश में दो राष्ट्रीय दल हैं। एक भारतीय जनता पार्टी है, दूसरी कांग्रेस है। कांग्रेस की तीन राज्यों में अपने बल पर सरकार है, तीन-चार राज्यों में वह गठबंधन सरकार का हिस्सा है। कम से कम 10 राज्यों में हम मुख्य विपक्षी दल हैं।’’ उन्होंने कहा, ’’कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें और प्रधानमंत्री बनें।’’

संप्रग सरकार में मंत्री रहे अहमद ने कहा, ’’अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उनका प्रधानमंत्री होगा, लेकिन अगर कांग्रेस और विपक्ष की सरकार बनती है तो कांग्रेस को उसका नेतृत्व करना चाहिए तथा राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए। यही देश और कांग्रेस सजन की भावना है।’’

विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 फरवरी को नगालैंड में कहा था कि अगले साल केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनेगी, हालांकि इसके अगले ही दिन दिल्ली में उन्होंने कहा कि साथी दलों के साथ मिलकर ”सामूहिक रूप से’’ सरकार का गठन किया जाएगा।

(इनपुट पीटीआई-भाषा)