रांची: झारखंड में हेट क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी गाय चोरी के नाम पर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी धार्मिक पहचान के कारण मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.
ताज़ा मामला हजारीबाग का है, 42 वर्षीय मंजूर खान मोटरसाइकिल पर सवार होकर बालीडीह गांव से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने उसको रोककर नाम पूछा और मुस्लिम पहचान होने के कारण पीटना शुरू कर दिया.
जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, पीड़ित युवक के मुताबिक़, मैं घर से दसनालो के लिए गया था, वहां से काम पूरा करके लौट रहा था, इसी बीच रास्ते में तीन आदमियों ने घेरकर मुझे रोक लिया, उसके बाद 40-50 आदमी एकत्रित हो गए और सभी ने नाम पूछकर पीटना शुरू कर दिया.
पीड़ित ने विक्की नामक युवक की पहचान करते हुए बताया कि सभी के हाथ में लाठी डंडे थे, इलाके के आदिवासियों ने पहुंचकर बीच बचाव किया जिससे मेरी जान बची.
हिंदुत्व वॉच के अनुसार, झारखंड में 42 वर्षीय मंजूर खान नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बालीडीह गांव से गुजर रहा था जब भीड़ ने उसे रोक लिया. उन्होंने उसका नाम पूछा और गाय चोरी के आरोप में उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
Location: Hazaribagh, Jharkhand
A Muslim man named Manzoor Khan, 42, was passing through Balidih village on a motorcycle when a mob stopped him. They asked him his name and ruthlessly started beating him over the accusation of stealing a cow.
Victim testimony 👇🏽 pic.twitter.com/a1oBQ4jmWm
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) March 30, 2023
पीड़ित मंजूर खान को पुलिस ने घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.