जामिया और सीएसटीटी ने किया शब्दावली निर्माण की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन

0
260

नई दिल्ली: राजनीति विज्ञान विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (NAAC A ++ सेंट्रल यूनिवर्सिटी) तथा वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने 15 से 19 फरवरी 2023 तक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षार्थियों की तैयारी के लिए 12 विशेषज्ञों के साथ राजनीति विज्ञान/सामाजिक विज्ञान की शब्दावली निर्माण के लिए संयुक्त रूप से एक कार्यशाला आयोजित की।

कार्यशाला में देश के विभिन्न भागों से सामाजिक विज्ञान के विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमें प्रो. नवेद जमाल, डॉ. संजय कुमार झा, सुश्री रंजनी बी. सिंह, सुश्री मधु रानी, श्री अंकेश कुमार मीणा, श्री मंसूर हसन खान, श्री अब्दुल कुद्दुस अंसारी, सुश्री शाइस्ता, श्री नीतीश कुमार, सुश्री वर्षा गौर, श्री शफाफ मुराद पी.सी. आदि शामिल थे।

वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश नाथ झा, राजनीति विज्ञान के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. शहजाद अहमद अंसारी और स्थानीय आयोजक प्रो. नावेद जमाल के कुशल मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में पांच दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।

जेएमआई के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. मो. मुस्लिम खान ने विभाग में कार्यक्रम को समर्थन प्रदान किया और यह स्पष्ट किया कि यह नई शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने और हिंदी तथा अन्य भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य होगा।

यह कार्यशाला स्कूली स्तर पर स्थानीय भाषा के छात्रों के लिए, एनईपी के तहत, तकनीकी शब्दों के चयन से शब्दावली बनाने की तरफ जामिया और सीएसटीटी द्वारा पहली वर्कशॉप थी।