जुनैद और नासिर हत्याकांड: पुलिस ने मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी बीजेपी शासित उत्तराखंड में छिपे थे

0
285
जुनैद और नासिर हत्याकांड: पुलिस ने मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार
जुनैद और नासिर हत्याकांड: पुलिस ने मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजस्थान के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर की हत्या के दो और आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित उत्तराखंड में छिपे थे.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने पिछले 2 महीने से फरार मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को गिरफ्तार किया है, इस घटना को दो महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जबकि कथित गौरक्षक गैंग का सरगना मोनू मानेसर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के ऊपर दस-दस हजार रूपए का इनाम था, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने हत्याकांड की वारदात को कबूल कर लिया है.

आपको बता दें कि, हरियाणा के भिवानी में स्थित बारवास गांव में 16 फ़रवरी को एक जली हुई बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे. जिनकी पहचान नासिर और जुनैद के रुप में हुई थी.

इन दोनों को कथित गौरक्षकों ने गौतस्कारी के आरोप में राजस्थान से अपहरण कर लिया था तथा दोनों की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करके गाड़ी समेत जला दिया था.