एएमयू में कश्मीरी छात्रों से मारपीट

0
222

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में रविवार रात दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. कश्मीरी छात्रों से मारपीट के बाद एएमयू शताब्दी गेट तुरंत बंद कर दिया गया. घटना रविवार देर रात की है. इसके तुरंत बाद प्रॉक्टर कार्यालय और पुलिस प्रशासन से दो-दो टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आंदोलनरत छात्रों को जिलाधिकारी के साथ बैठक कर उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन देकर शांत किया गया.

आवाज द वॉयस की खबर के अनुसार, कश्मीर के एएमयू छात्र सरताज हफीज ने कहा, कश्मीर के छात्रों पर हमलों की बढ़ती संख्या को नजरअंदाज किया जा रहा है. कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. हम मांग करते हैं कि जो हमले हुए हैं उनकी जांच होनी चाहिए. कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए. यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों से लड़ने की संस्कृति खत्म होनी चाहिए.

पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट (द्वितीय) सुधीर कुमार ने कहा, हमें सूचना मिली है कि एएमयू और गाजीपुर के गुट पर कश्मीरी छात्रों के बीच कुछ समस्या थी. कुमार ने आगे कहा कि लड़ाई के सिलसिले में कश्मीरी छात्रों द्वारा शताब्दी गेट को बंद कर दिया गया, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन की एक टीम के आने के तुरंत बाद फिर खोल दिया गया.

सुधीर कुमार ने कहा, इन छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया है. जिलाधिकारी से मिलने का समय मांगा है. 27 दिसंबर को 5 कश्मीरी छात्रों का एक समूह जिलाधिकारी से वार्ता करेगा. इससे पहले 10 दिसंबर को अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्कूल के 10वीं कक्षा के कश्मीरी छात्र मसरूर अब्बास मीर के लापता होने से परिसर में हड़कंप मच गया था.

अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहर कुलदीप सिंह गुणावत ने तब कहा था, मसरूर अब्बास मीर 8 दिसंबर को घर से निकला. उसके चचेरे भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई. रामघाट रोड एटीएम से लापता छात्र की पुष्टि हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here