हमारी सदा ट्रस्ट के शिक्षा सेंटर में नए साल 2023 का जश्न धूमधाम से मनाया गया

0
321

नई दिल्ली: हर साल नववर्ष पूरी दुनिया में बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. नए साल के मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.

ऐसे ही मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए आज हमारी सदा ट्रस्ट के अधीन चलने वाले ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ में नए साल 2023 का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ के छात्रों ने खूब तैयारी कर रखी थी और सब लोग नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित दिखे.

शिक्षा सेंटर के छात्रों ने इस मौके पर कविताएं सुनाईं, डांस किया और साथ ही साथ रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्रों ने नए साल 2023 में दिल लगाकर मेहनत से पढ़ने और अपने साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का वादा किया.

इस मौके पर रानी, ज़ोया, यास्मीन सैफ़ी, जस्मीन सैफ़ी, अनुष्का कुमारी, अंश, सारा, मोहममद तौसीफ, सारा मालिक, इब्राहीम, ज़ेहरा, तानिया, शाइस्ता, आयशा, पायल, मुसर्रत, ख़ुशी और अरहान जैसे छात्रों ने 2022 के अपने अपने अनुभव शेयर किया. नए साल 2023 में मेहनत से पढ़ाई करके अच्छा रिजल्ट देना का वादा किया और अपनी कमियों को दूर करने का वादा किया.

इस मौके पर छात्रों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से हम लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से सही से पढ़ाई नहीं की लेकिन नए साल 2023 में हम मेहनत से पढ़ेंगे.

हमारी सदा ट्रस्ट के प्रेजिडेंट मुजीब उल हसन ने इस दौरान छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए नए साल 2023 के मौके पर गाना सुनाया ताकि छात्र आने वाले साल में मेहनत से पढ़ें और अपने साथ साथ शिक्षा सेंटर का नाम रोशन कर सकें.

इस मौके पर हमारी सदा ट्रस्ट के संस्पाथक मोहम्मद इरशाद आलम ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला कल आज से बेहतर हो और आप सभी छात्र मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे. आखिर में सब लोगों में मिठाइयां बांटी गईं और नए साल 2023 का स्वागत करते हुए प्रोग्राम को खत्म किया गया.

बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट (NGO) देश की कई रियासतों में शिक्षा पर काम कर रहा है. लोगों में शिक्षा के लिए बेदारी मुहिम से लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने तक का महत्वपूर्ण कार्य इस ट्रस्ट के ज़रिये 2016 से किया जा रहा है.

ट्रस्ट का मक़सद गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जिससे समाज में शिक्षा का चिराग रोशन हो सके. अपने इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए हमारी सदा ट्रस्ट ने ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ नाम से एक शिक्षा सेंटर का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2022 को किया है. यह शिक्षा सेंटर दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में खोला गया है जहां पर ज्यादातर प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों से आये परिवार के लोग रहते हैं. इन परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत ज़रूरी है.

इसके अलावा हमारी सदा ट्रस्ट बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिलाने में हमेशा कोशिश करता रहता है और ट्रस्ट का मक़सद समाज की खिदमत के लिए समय समय पर प्रोजेक्ट लांच करके लोगों की मदद करते रहना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here