अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी पुलिस को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

0
260
बरेली जेल में बंद रहे अशरफ के साथ अवैध रूप से बैठक करने पर नौ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बरेली जेल में बंद रहे अशरफ के साथ अवैध रूप से बैठक करने पर नौ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लखनऊ: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यह नोटिस प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले में भेजा है।

अमृत विचार की खबर के अनुसार दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अतीक और अशरफ हत्याकांड का संपूर्ण विवरण मांगा है।

इस नोटिस के बाद यूपी पुलिस को आयोग को अतीक और अशरफ की गिरफ्तारी की जगह और समय भी बताना होगा। साथ ही गिरफ्तारी का कारण भी बताना है।

इसके अलावा यह भी बताना होगा कि गिरफ्तारी के बारे में जानकारी अतीक और अशरफ के घरवालों को दी गई थी या नहीं।