नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में कानून का शासन नहीं है।
लंदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी से जुड़े विरोध को लेकर दोनों सदनों के स्थगित होने के तुरंत बाद संसद के बाहर विजय चौक पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, मोदी जी के तहत कानून और लोकतंत्र का कोई शासन नहीं है। वे देश को तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर लोकतंत्र की बात करते हैं।
There is no rule of law and democracy under Modi ji. They are running the country like a dictatorship, and then they talk about democracy: LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge, in Parliament pic.twitter.com/gxfJ2OTjJ1
— ANI (@ANI) March 13, 2023
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कुचलने और नष्ट करने वाले इसे बचाने की बात कर रहे हैं।
अदानी मुद्दे पर खड़गे ने कहा, हम अदानी शेयरों के मुद्दे पर एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं, तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि विपक्ष एक साथ है और अदानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग करता रहेगा।
—आईएएनएस