जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए जम्मू शहर के सरकारी कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
J&K | One person has died, six people have been injured in mortar shell blast in the scrap factory. The deceased has been identified as Mohan Lal from Rajouri. Mortar shells are brought here after they are neutralised. There is no terror angle in this incident: SSP Samba, Benam… pic.twitter.com/TORkZgusY2
— ANI (@ANI) March 25, 2023
यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट बॉयलर में हुआ या किसी विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ।
—आईएएनएस