पठान ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

0
337
1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान
1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने वो रिकॉर्ड बना दिया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

फिल्म की कमाई के आए नए आंकड़ों के हिसाब से पठान ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

खास खबर वेबसाइट की खबर के अनुसार, शाहरुख खान की इस फिल्म ने 22वें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये और अन्य भाषाओं में 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई 502.45 करोड़ रुपये हो गई है।

शाहरख खान की पठान पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।

जॉन अब्राहम, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इन स्टार्स के अलावा सलमान खान भी नजर आए थे। समलान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था।