भारतीय ड्राइवर अवधेश सागर को जेल से छुड़ाने के लिए सऊदी अरब के एक शख्स ने दिए 2 करोड़ रुपए

0
232
Photo: Social Media

जेद्दा: सऊदी अरब के एक मुस्लिम व्यक्ति ने भारत के अवधेश सागर को जेल से छुड़ाने के लिए 2 करोड़ रुपए देकर मानवता की सबसे बड़ी मिसाल पेश की है.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले 58 वर्षीय अवधेश सागर सऊदी अरब में टैक्सी ड्राइवर हैं, जिसे एक सड़क हादसे में चार सऊदी नागरिकों को मारने का दोषी ठहराया गया था.

अवधेश सागर के पास न तो मोटर बीमा था और न ही उसके एजेंट उसकी सहायता कर रहे थे, उसको रियाद-ताएफ़ रोड स्थित अल कुवैया जेल में रखा गया था.

अदालत ने अवधेश को 9 लाख 45 हजार रियाल (करीब 2 करोड़ भारतीय रुपये) देने का आदेश दिया था, इतने पैसे नहीं होने के कारण 8 बच्चों का पिता जेल से बाहर आने की उम्मीद खो चुका था.

इस बात की ख़बर जब एक युवा सऊदी हादी हमौद क़ैतानी को लगी तो उसने अवधेश सागर की मदद करने का मन बनाया तथा 10 दिनों के भीतर, 945,0000 रियाल इकट्ठे करके अवधेश को जेल से बाहर निकाल लिया.

अवधेश सागर ने 3 साल बाद जेल से बाहर आने पर अल्लाह और उसकी रिहाई के लिए काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.