नई दिल्ली: पिछले एक वर्ष से अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द रूल का शूटिंग शुरू होने से पूर्व ही जबरदस्त बज बना हुआ है। इन दिनों यह फिल्म शूटिंग फेज में है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं जिन्होंने पुष्पा: द राइज का निर्देशन किया था। पैन इंडिया प्रदर्शित हुई इस फिल्म के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि यह हिन्दी भाषी क्षेत्रों में ब्लॉकबस्टर होगी। फिल्म को उत्तर भारत में दक्षिण से ज्यादा लोकप्रियता मिली, जिसके चलते अब इसके दूसरे भाग को इसके निर्माता और निर्देशक और बड़ा व रोमांचक बनाने जा रहे हैं।
खास खबर वेबसाइट की खबर के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने अभी दो दिन पहले ही रश्मिका मंदाना के जन्म दिन पर निर्माताओं ने इस फिल्म की एक झलक वीडियो के जरिये दर्शकों के साथ साझा की थी और अब अल्लू अर्जुन के जन्म दिन से एक दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन का स्वैग देखते ही बनता है।
फिल्ममेकर्स ने 2 दिन पहले अदाकारा रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर फिल्म पुष्पा 2 की पहली झलक एक वीडियो के जरिए दिखाई थी। इस वीडियो में पुष्पाराज की तलाश में पूरा सिस्टम जुटा दिखा था। अब सामने आए लेटेस्ट वीडियो में निर्माताओं ने पुष्पाराज के ठिकाने का पता बता दिया है। रिलीज हुए टीजर में पुष्पा राज की तलाश में भटकती पुलिस को करीब 1 महीने बाद उसका पता एक वीडियो के जरिए मिलता है। सामने आया ये वीडियो जंगल का है। जिसमें 8 गोलियां खाने के बाद भी पुष्पाराज जिंदा दिखा है।
यही नहीं, पुष्पाराज को कैमरे में कैद करने वाला ये कैमरा वाइल्ड लाइफ की तस्वीरें क्लिक करने के लिए था। जिसमें चीते के साथ ही पुष्पाराज नजर आता है। दिलचस्प बात ये है कि सामने आए इस वीडियो में चीता भी पुष्पाराज को देख अपने पांव पीछे करता दिखा है। पुष्पा 2 का ये टीजर बयां करता है कि अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 पहले ही पार्ट की तरह काफी धमाकेदार होने वाली है।
अभी तक मेकर्स ने फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट पर से पर्दा नहीं हटाया है। फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर महीने तक रिलीज हो जाएगी। हालांकि अब सामने आ रहीं ताजा अपडेट्स के मुताबिक फिल्म अगले साल अप्रैल महीने तक ही रिलीज हो सकेगी। इसकी वजह फिल्म की शूटिंग का अभी तक पूरा न होना बताया जा रहा है।