एर्दोआन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव फिर से जीता, लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए

0
363
Photo: @SanaZaidi_/twitter
Photo: @SanaZaidi_/twitter

अंकारा: तुर्किये के मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन रविवार को फिर से इस पद के चुनाव में विजयी रहे।

इसी के साथ यह तय हो गया है कि एर्दोआन का निरंकुश शासन ऐसे समय में जारी रहेगा जब देश अत्यधिक महंगाई और कई शहरों को प्रभावित करने वाले भूकंप के प्रभाव से जूझ रहा है।

इस तीसरे कार्यकाल में एर्दोआन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होंगे तथा इस चुनाव के परिणामों का असर राजधानी अंकारा के बाहर भी महसूस किया जाएगा।

तुर्किये यूरोप और एशिया दोनों के लिए अहम है और यह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कुल 99 प्रतिशत से अधिक मतपेटियों के खुलने के बाद विभिन्न प्रतिस्पर्धी समाचार एजेंसी ने अनौपचारिक परिणामों में बताया कि एर्दोआन को 52 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिचडारोहलू को 48 प्रतिशत वोट मिले।

(इनपुट पीटीआई-भाषा)