नई दिल्ली: यूपी पीसीएस (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया. जिसमें तीन मुस्लिम छात्राओं ने टॉप 15 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.
जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, इन तीनों मुस्लिम छात्राओं को एसडीएम के पद पर तैनात किया जाएगा. सल्तनत परवीन की कड़ी मेहनत ने उनको 6 रैंक दिलाई है तो वहीं सातवें नंबर पर मोहसिना बानो ने कब्ज़ा किया है.
फरहीन माजिद ने भी हार्ड वर्क के ज़रिए 14वां स्थान प्राप्त किया है, इस प्रकार टॉप 15 में तीन मुस्लिम छात्राओं ने झंडे गाड़े है.
आपको बता दें कि, शीर्ष 10 में से आठ स्थानों पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है. आगरा की दिव्या सिरकार ने इस बार टॉप किया है.
अगर खुद पर यकीन है तो वो जरूर होगा…यूपी लोक सेवा आयोग में 6th रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी लखनऊ की सल्तनत परवीन।
बोलीं- रिजल्ट आने के बाद यकीन नहीं हो पा रहा था!!! pic.twitter.com/8GzNrxsr8S
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) April 7, 2023
छठा स्थान प्राप्त करने वाली सल्तनत परवीन का कहना हैं कि, मैं परसो से रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रही थी, आज रिज़ल्ट आया तो पहले पेज पर अपना नाम देखकर यकीन नहीं हुआ कि ये मैं ही हूं. बहुत खुश हूं, सबकी दुआओं से ही यह हो पाया है.