कुशवाहा ने जद(यू) का साथ छोड़ा, नयी पार्टी बनाई

0
207

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) से पिछले कुछ दिन से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया।

कुशवाहा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए यह भी कहा कि वह राज्य विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए सभापति से मिलने का समय लेंगे।

हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग से फिर से हाथ मिलाने के मुद्दे पर पत्ते नहीं खोले हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने बड़े भाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ सबक लिये हैं, जिन्होंने राजद के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और कुछ ही घंटे बाद नयी सरकार (भाजपा के साथ मिलकर) बना ली थी।’’

कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर अपनी राजनीतिक पूंजी गिरवी रखने का आरोप लगाया और उप मुख्यमंत्री तथा राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना उन्हें भविष्य का नेता घोषित किये जाने पर भी अप्रसन्नता जताई।

कुशवाहा ने मार्च 2021 में अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का विलय जद(यू) में कर दिया था।

(इनपुट पीटीआई-भाषा)