जमशेदपुर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, कई लोग घायल, दुकानों में आगजनी, धारा 144 लागू, 55 गिरफ़्तार

0
154
Photo: ANI/Twitter
Photo: ANI/Twitter

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ने के बाद दुकानों में भी आग लगा दी गयी है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

न्यूज़18 की खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के कदमा के शास्त्री नगर में दो समुदाय के बीच रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर हिंसा शुरू हुई. पहले 2 समूहों के बीच पथराव हुआ, फिर घटना के बाद दुकानों में आग लगा दी गयी. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के शास्त्री नगर इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे के साथ छेड़छाड़ की थी, इसी के बाद दो समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और धीरे-धीरे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ने लगा. दो समुदाय के बीच हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़-फोड़ की, आग लगा दी, एक दूसरे पर पत्थबाजी की. वहीं इस हिंसक झड़प के दौरान मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हो गए.

इस बारे में जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार का बयान स्थिति नियंत्रण में है, जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस गश्त कर रही है. बाहर से फोर्स बुलाई गई है. RAF की एक कंपनी तैनात है.

वहीं, जमशेदपुर के एसपी सिटी के. विजय शंकर ने मीडिया को बताया कि ‘कल रात दो समुदाय के बीच एक विवाद हुआ था. पुलिस की तैनाती की गई थी। मामले में दोनों समुदाय से कुल 55 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. मामले में अभय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया है जिनके समर्थकों ने थाने में आकर बदमाशी की, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.’