मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए ‘वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट’ की स्थापना की गई

0
249

नई दिल्ली: भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हेट क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं. कभी हरियाणा में गाय के नाम पर मुसलमानों की मॉब लिंचिंग की जा रही हैं तो कभी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.

हाल ही में राजस्थान के दो मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर को हरियाणा में ले जाकर गाड़ी समेत जिंदा जलाने की घटना ने तो रोंगटे ही खड़े कर दिए.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, इसके अलावा बिहार में भी बीते 2 हफ्तों में तीन मुस्लिमों की हत्या के मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए डॉक्टर मेराज हुसैन ने ‘वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट’ की स्थापना की.

इसके ज़रिए नफ़रत के शिकार मुसलमानों को इंसाफ़ दिलाया जाएगा. वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट एक संगठन की तरह कार्य करेगा. इससे जुड़ने के लिए एक फार्म भी दिया गया है जिसपर कोई भी अपनी डिटेल भरकर जुड़ सकता है.

इससे जुड़े लोग अपने आसपास मुसलमानों के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा को डॉक्टर मेराज हुसैन तक भेजेंगे, जिसके बाद 72 घंटे में पीड़ित परिवार की मदद की जाएंगी.

वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट के बारे में बताते हुए डॉक्टर मेराज हुसैन ने कहा कि, आज मुल्क में जो हालात बन रहे हैं उसके खिलाफ़ हमें आवाज उठानी होगी. मजलूमों के साथ खड़ा होना हमारा फ़र्ज़ है इसलिए वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट की स्थापना की गई ताकि हम सब मिलकर मजलूमों की मदद कर सकें.

आपको बता दें कि, डॉक्टर मेराज हुसैन ने जुनैद और नासिर के मामले में गहलोत सरकार की लापरवाही को देखते हुए हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दिया था.