जौनपुर/यूपी: मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में रविवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बेबी देवी पत्नी अनिल पटेल 35 वर्ष शनिवार की रात खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई.
सुबह बहुत खटखटाने पर भी जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदर से किसी तरह दरवाजा खोला तो उक्त युवती फांसी के फंदे से लटकी मिली.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है.