Bangladesh vs England, 3rd T20I: बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया

0
260
Photo: Bangladesh Cricket/Twitter

मीरपुर: सलामी बल्लेबाज लिटन दास के अर्धशतक के बाद मुस्ताफिजुर रहमान की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

पीटीआई-भाषा की खबर के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने 57 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये। उन्होंने रोनी तालुकदार (24) के साथ पहले विकेट के लिए 55 और नजमुल हसन शंटो (नाबाद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने बाद दो विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

जवाब में इंग्लैंड की टीम के ओपनर डेविड मलान ने 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत जरूर दी लेकिन फिल सॉल्ट 0 पर आउट हो गए। वहीं जोस बटलर ने 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की उम्मीदों को जगाए रखा। लेकिन इसके बाद तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर और शाकिब की किफायती गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बांधे रखा और अंग्रेज 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 142 रन तक ही पहुंच सके।

बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले, सीरीज के पहले टी20 में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, उसके बाद दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की और अब अंतिम टी20 में 16 रन से जीत दर्ज करके दुनिया को चौंका डाला।