मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिलत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी सहित भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ नागफनी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख ने पिछले सप्ताहांत मुरादाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि जो सरकार खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करती है, उसे हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए।
Maulana Tauqeer Raza Khan, the national president of Ittehad-e-Millat Council, said those who speak of Hindu Rashtra should be charged with sedition law. "What if tomorrow our youth start demanding Muslim rashtra?"
pic.twitter.com/gI4UjYb2PP— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) March 12, 2023
एसएसपी ने कहा कि साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए वायरल वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—आईएएनएस