बिहार: मीरपुर गांव में 8 लोगों ने मिलकर 50 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग की पीट पीटकर की हत्या

0
210

मीरपुर: बिहार में गुंडाराज आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, पिछले एक हफ़्ते में तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या की जा चुकी हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग ख़ामोश हैं.

पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया प्रखण्ड के अन्तर्गत मीरपुर गांव के मलिया टोला निवासी अब्बास अंसारी की कुछ लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, मृतक अब्बास अंसारी पर एक विवाहित महिला को भगाकर ले जाने का आरोप है जिसके कारण कुछ लोगों से इनका झगड़ा हो गया, इसी झगड़े में इनकी मौत हो गई.

इस मामले में मोतिहारी पुलिस का कहना है कि, चिरैया थानांतर्गत मीरपुर गांव में अज्ञात 8 व्यक्तियों द्वारा एक विवाहित महिला को भगाकर ले जाने की बात को लेकर एक वृद्ध व्यक्ति (मो. अब्बास अंसारी, उम्र 50 वर्ष) से झगड़ा किया गया. उस झगड़े में वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है.

पुलिस घटनास्थल पर उपस्थित है तथा शव की इन्वेस्टिगेशन करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित कर लिया गया है. एक विशेष गठित टीम सभी अभियुक्तों की तलाशी व गिरफ़्तारी में लगी हुई है.