अहमदाबाद: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (128) के शानदार शतक और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को करारा जवाब देते हुए तीन विकेट पर 289 रन बना लिए।
भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 191 रन पीछे है। चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाये। स्टंप्स के समय विराट के साथ आलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उसके स्पिनरों नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनमैन और टॉड मर्फी ने एक-एक विकेट लिया।
दो दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम होने के बाद तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका तो बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिए। पिच की बात करें तो पिच में अभी भी स्पिनरों को कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। भारत अभी भी 191 रन पीछे है और उन्हें चौथी पारी में भी खेलना है, ऐसे में देखना होगा कि चौथे दिन वह किस अप्रोच से बल्लेबाजी करेंगे।
भारत ने सुबह बिना कोई विकेट खोये 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। रोहित शर्मा ने 17 और गिल ने 18 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। रोहित ने अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
रोहित को कुहनमैन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। भारत का पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये।
गिल ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी की। पुजारा चायकाल से ठीक पहले मर्फी की गेंद पर पगबाधा हुए। पुजारा ने 121 गेंदों पर 42 रन में तीन चौके लगाए।
𝗔 𝗱𝗮𝘆 𝗳𝘂𝗹𝗹 𝗼𝗳 𝗺𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲𝘀!
Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳 captain @ImRo45 on reaching 1⃣7⃣0⃣0⃣0⃣ runs in international cricket 👏👏 pic.twitter.com/CZ8vYpHmGe
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
मैदान पर उतरे विराट और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। लियोन ने गिल को पगबाधा कर यह साझेदारी तोड़ी। गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
विराट ने फिर जडेजा के साथ 44 रन की अविजित साझेदारी कर दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। स्टंप्स के समय विराट 128 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 59 और जडेजा 54 गेंदों में एक छक्के के सहारे 16 रन बनाकर क्रीज पर थे।
—आईएएनएस