यूपी के मदरसों में दी जाएगी आधुनिक शिक्षा

0
233

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है।

मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, मदरसा के बच्चे इस साल एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी।

नए शैक्षणिक वर्ष में राजकीय मदरसों का फोकस आधुनिक शिक्षा पर ज्यादा रहेगा।

इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर, गणित, विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे।

इफ्तिखार अहमद जावेद

मदरसों के लिए नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा, केजी, एलकेजी और यूकेजी जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी।

—आईएएनएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here